Weather News: दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है...कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी है.पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) में बर्फबारी का दौर जारी है...तो वहीं राजस्थान (Rahasthan), पंजाब (Punjab), तेलंगाना (Telangana), ओडिशा (Odisha), कर्नाटक (Karnataka), प्रयागराज (Prayagraj) में कोहरे की चादर ने ठिठुरन बढ़ा दी है...दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण की भी दोहरी मार पड़ रही है.
#weather #delhiweather #imd #winterseason #coldwather #indiaweather
~PR.338~ED.276~HT.334~